नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के लाइन बाजार स्थित कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी की 96वीं जयन्ती पर भाजपाइयों ने जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में उनके चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौक पर श्री सिंह ने कहा कि श्री वाजपेयी के व्यक्तित्व को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता है। पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि दिलचस्प बात यह है कि अटल जी का जन्म ठीक उसी दिन हुआ, जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कांग्रेस पार्टी के पहली और आखिरी बार अध्यक्ष बने। जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने उनके व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुये कहा कि वह ऐसे अकेले गैरकांग्रेसी प्रधानमंत्री रहे जिन्होंने पूरा 5 साल का अपना कार्यकाल पूरा किया। इसके अलावा विनय सिंह, जिला उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्तव सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर इं. अमित श्रीवास्तव, जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता, आमोद सिंह, ओम प्रकाश सिंह, विनीत शुक्ला, अनिल गुप्ता, रोहन सिंह, इन्द्रसेन सिंह, प्रमोद प्रजापति, गीता बिन्द, शैलेन्द्र दुबे, विकास ओझा, शुभम मौर्या सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2KRT8WC
Tags
recent