नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर पर मुख्य चिकित्साधिकारी जौनपुर के औचक निरीक्षण से अस्पताल कर्मचारियों में हड़कम्प मचा रहा। चिकित्सकीय कार्य प्रणाली को तार—तार करने वाले कर्मचारी अपनी खांमिया छिपाने के लिए हाफते नजर आए।
गौरतलब हो कि सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी दिन के 11 बजे के लगभग बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आ धमके। उनके आते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सालय के हर पटल अपनी खामियां छिपाने के लिए हाफते नजर आये। उल्लेखनीय हैं कि बदलापुर अस्पताल परिसर कोरोनाकाल से शिथिलता में आ गया था। जिसके कारण अस्पताल परिसर में गंदगियों का माहौल रहा। सीएमओ प्रथम दृष्टया परिसर देखते ही अपनी भड़ास निकाली और सख्त लहजे में कहा कि हर पटल के अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाये और शासन की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करें। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. संजय दुबे सहित सभी चिकित्सक एवं अस्पताल कर्मी मौजूद रहे। सीएमओ के जाने के बाद अस्पताल कर्मचारी अधिकारी ने राहत की सांस ली और चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2WduGBp
Tags
recent