नया सबेरा नेटवर्क
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जंघई रॉड स्थित गोधुवां चौराहे पर शनिवार को दिन में लगभग 10 बजे बाइक साइकिल से टकरा गयी जिसमें दोनों को काफी चोटें आयी। बताते हैं कि स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम कबीरपुर निवासी साहब लाल बिंद पुत्र अमृतलाल बिंद 30 वर्ष शनिवार को सुबह लगभग 10 बजे साइकिल से कहीं जा रहा था कि गोधुवां चौराहे पर सामने से आ रही बाइक से टकरा गया जिससे साहब लाल व बाइक सवार संजय कुमार दोनों सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pcmyh7
Tags
recent