नया सबेरा नेटवर्क
जानमाल की धमकी देने वाला पुत्र स्वयं फांसी लगाने की देता है धमकी
जौनपुर। केराकत क्षेत्र के मुफ्तीगंज बाजार निवासी 85 वर्षीया दमयन्ती देवी पत्नी मिश्री लाल ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली से लिखित रूप से शिकायत करते हुये जानमाल की गुहार लगायी है। पीड़िता के अनुसार उसका बेटा संतोष काफी दिनों से मुम्बई में अपने परिवार के साथ रहा है जो हाल-चाल लेने की बात तो दूर बीमारी तक की खोज-खबर नहीं लेता है। मेरी पुत्री सुनीता की शादी केराकत में हुई जो मेरा देखभाल, बीमारी, दवा आदि देखती है। इसी के चलते मैं अपनी पूरी सम्पत्ति बेटी सहित उसके पुत्र अंकित साहू व हर्षित साहू के नाम वसीयत कर दी हूं। इधर एक महीने पूर्व मुम्बई से घर आये बेटा व बहू मुझे आये दिन मारते-पीटते हैं। किसी तरह जान बचाकर मैं इस समय अपनी पुत्री के घर केराकत के पुराना चौराहे पर आ गयी हूं लेकिन मेरा लड़का संतोष यहां आकर जानमाल की धमकी देता है। साथ ही स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या करने की भी धमकी देता रहता है। हताश व निराश होकर पीड़िता ने केराकत कोतवाल से जानमाल की गुहार लगाते हुये धमकी देने वाले अपने पुत्र के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2KED1M7
0 Comments