Adsense

कलयुगी पुत्र से परेशान वृद्धा ने लगायी न्याय की गुहार | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जानमाल की धमकी देने वाला पुत्र स्वयं फांसी लगाने की देता है धमकी
जौनपुर। केराकत क्षेत्र के मुफ्तीगंज बाजार निवासी 85 वर्षीया दमयन्ती देवी पत्नी मिश्री लाल ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली से लिखित रूप से शिकायत करते हुये जानमाल की गुहार लगायी है। पीड़िता के अनुसार उसका बेटा संतोष काफी दिनों से मुम्बई में अपने परिवार के साथ रहा है जो हाल-चाल लेने की बात तो दूर बीमारी तक की खोज-खबर नहीं लेता है। मेरी पुत्री सुनीता की शादी केराकत में हुई जो मेरा देखभाल, बीमारी, दवा आदि देखती है। इसी के चलते मैं अपनी पूरी सम्पत्ति बेटी सहित उसके पुत्र अंकित साहू व हर्षित साहू के नाम वसीयत कर दी हूं। इधर एक महीने पूर्व मुम्बई से घर आये बेटा व बहू मुझे आये दिन मारते-पीटते हैं। किसी तरह जान बचाकर मैं इस समय अपनी पुत्री के घर केराकत के पुराना चौराहे पर आ गयी हूं लेकिन मेरा लड़का संतोष यहां आकर जानमाल की धमकी देता है। साथ ही स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या करने की भी धमकी देता रहता है। हताश व निराश होकर पीड़िता ने केराकत कोतवाल से जानमाल की गुहार लगाते हुये धमकी देने वाले अपने पुत्र के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।

*Ad : प्रतिस्पर्धा कोचिंग क्लासेज - वी.मार्ट जेसीज चौराहा के बगल जौनपुर, मो. 8382811385, 9651927053 | TET, CTET & SuperTET, TGT, PGT, NET, LT Grade आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आज ही सम्पर्क करें।*
Ad

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx



*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2KED1M7

Post a Comment

0 Comments