- 18 गोवंश सहित दो पशु तस्कर गिरफ्तार
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय पुलिस द्वारा सतहरिया हाईवे रोड पर चेकिंग की जा रही थी कि थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर ओमनारायण सिंह को जरिए मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि बिहार व बंगाल में पशु तस्करी करने वाला गिरोह एक ट्रक में गोबंश लेकर जंघई होते हुए बिहार निकलने वाला है।
सूचना पर पुलिस द्वारा और सतर्कता से चेकिंग की जाने लगी तभी एक ट्रक आती दिखायी दी जिसे रुकने का इशारा किया गया लेकिन ट्रक पुलिस जीप को टक्कर मारकर भागने लगी, जिसका पीछा कर पुलिस फोर्स द्वारा हिकमत अली का प्रयोग करते हुए ट्रक को सतहरिया इंडस्ट्रीयल एरिया में पकड़ लिया गया तथा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया व एक भागने में सफल हो गया।
ट्रक की तलाशी ली गयी तो उसमें गो तस्करी हेतु ले जा रहे 18 गोवंश पशु बरामद हुए। पुलिस ने धर्मेंद्र चौहान पुत्र रामनिवास चौहान निवासी ग्राम चौसा थाना बक्सर जिला बक्सर बिहार, मुन्ना नोनिया पुत्र जनार्दन नोनिया निवासी चौसा थाना बक्सर जिला बक्सर बिहार को गिरफ्तार कर लिया जबकि वाहन स्वामी ब्रिजभूषण तिवारी निवासी मुंगराबादशाहपुर की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष ओमनरायण सिंह, उपनिरीक्षक मनोज कुमार पांडेय, उप निरीक्षक ब्रिज बिहारी सिंह, उनि बृजेश गुप्ता, सुनील यादव, पवन दुबे, गया प्रसाद, संतोष, जितेंद्र सिंह, शिव सिंह, चालक मनोज चौबे शामिल थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3gbEULR
0 Comments