Adsense

टीबी मरीजों का अच्छे से किया जाय इलाज: डीएम | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
टीबी को जड़ से समाप्त करने की सरकार की है मंशा
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में गत देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के संबंध में बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि टीबी की जांच करके मरीजों को चिन्हित कर उनका इलाज कराएं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि टीबी को जड़ से खत्म करना है, जिसके लिए टीबी के मरीजों  का चिन्हांकन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में टीबी के मरीजों का इलाज अच्छे से किया जाए जिससे उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े तथा मरीजों को दवाइयां आसानी से उपलब्ध हो सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 26 दिसंबर 2020 से 25 जनवरी 2021 तक "टीबी हारेगा देश जीतेगा" अभियान चलाया जा रहा है ।यह अभियान तीन चरणों में संपन्न होगा। प्रथम चरण 26 दिसंबर से 01 जनवरी 2021 तक चलेगा, जिसमें सभी वृद्धाश्रम, नारी निकेतन, बाल संरक्षण गृह, मदरसा, आश्रम स्कूल तथा उनके निकटस्थ लोगों की टीबी की जांच की जाएगी, दूसरे चरण में 02 जनवरी 2021 से 12 जनवरी 2021 तक नगरीय तथा ग्रामीण स्लम एरिया, हाई रिस्क पापुलेशन क्षेत्र में टीबी के मरीजों को तथा 13 जनवरी 2021 से 25 जनवरी 2021 तक  तृतीय चरण का अभियान चलाया जाएगा जिसमें प्राइवेट प्रैक्टिसनर, अस्पताल,, क्लीनिक केमिस्ट तथा अन्य लोगों की जांच कर टीबी के मरीजों को चिन्हांकन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण का प्रारंभ हो चुका है जिसमें जेल में कैदियों  की जांच की गई थी जिसमें से एक कैदी टीबी का मरीज पाया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि टीबी तीन प्रकार की डीएस टीबी, एम. डी. आर।. तथा एक्स. डी.आर. होती है डीएसटीबी साधारण टीबी होती है जिसका इलाज 06 माह तक चलता है तथा खर्चा लगभग 18000 रु पये आता है, एमडीआर टाइप की टीबी का इलाज 09 से 12 महीने तक चलता है जिसमें लगभग 25 से 30 हजार का खर्च आता है, एक्सडीआर टाइप की टीबी का इलाज लगभग दो साल तक चलता है तथा इसमें कुल खर्च 08 से 10 लाख रु पये का खर्च आता है। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में टीबी का इलाज बिल्कुल मुफ्त इलाज किया जाता है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक टीबी मरीज को इलाज के दौरान प्रतिमाह रु पये 500 सरकार की तरफ से दिया जाता है ।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के सिंह, डॉ. राजीव कुमार, क्षयरोग अधिकारी डॉ.राकेश सिंह तथा समस्त सीएचसी प्रभारी उपस्थित रहे।

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mZBCwU

Post a Comment

0 Comments