नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज, जौनपुर। खोदा पहाड़ निकली चुहिया की कहावत उस समय चरितार्थ हो गयी जब थाना क्षेत्र स्थित सिसवां चौकीखुर्द गांव के बनवारी कुटी के समीप पुराने जर्जर कुएं में एक युवक की शव की सूचना मिलने से गांव सहित आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो किसी युवक का शव नहीं अपितु जर्जर कुएं के अंदर एक बोरी में पड़वा (भैंस) का शव मिला। जिससे उच्चाधिकारियों सहित पुलिस कई घंटे हलकान रही। सोमवार की सुबह सिसवां गांव स्थित एक कुँए से एक युवक का शव पड़ा हुआ है कि जानकारी होते ही गांव सहित आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गयी। आननफानन में किसी ने डायल पुलिस को सूचना दे दिया। सूचना मिलते ही डायल पुलिस व थानाध्यक्ष मीरगंज राजेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पाया कि कुँए के पास जूता व कुछ कपड़े बाहर पड़े है और कुँए के अंदर बोरी से भीषण दुर्गंध आ रही हैं। किसी तरह बोरी निकलवाया गया जिसमें एक पड़वा का शव भरा था। जिससे दुर्गंध आ रही थी। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस लिया।
-------------
कुँए के अंदर बोरी से भीषण दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया था। जहां एक पड़वा भैस के अवशेष का शव भरा था।
- राजेश कुमार
थानाध्यक्ष मीरगंज
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2VK5LW1
Tags
recent