जेपी तिवारी
मुंबई। महाराष्ट्र के चेंबूर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने पुनः विश्वास जताते हुए प्रमोद कुमार पांडेय को विधानसभा उपाध्यक्ष चुना। यह खबर सुनते ही समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। प्रमोद कुमार पांडेय धौराहरा पट्टी प्रतापगढ़ के मूल निवासी हैं जो गत वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पार्टी के प्रति समर्पित हैं जिनकी मेहनत और सक्रियता को देखते हुए पार्टी ने विधानसभा उपाध्यक्ष का दायित्व पूरे भरोसे को जताते हुए दिया।
बातचीत के दौरान श्री पांडेय ने बताया कि मैं सदैव पार्टी के प्रति समर्पित रहा हूं और एक सच्चे सिपाही की तरह पार्टी में लगा हूँ। पार्टी ने जिस भरोसे और विश्वास से मुझे यह पद दिया है उस पर खरा उतरूंगा। पार्टी के पदाधिकारियों को यह पद देने के लिए धन्यवाद समर्पित करता हूं। इस अवसर पर प्रदीप मिश्र, पंकज पांडेय, अजय तिवारी, संदीप मिश्र सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3mGKojX
0 Comments