Adsense

डा. आनन्द तिवारी हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मंत्री मनोनीत | #NayaSaberaNetwork

डा. आनन्द तिवारी हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मंत्री मनोनीत | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। समाज में पिछड़ों व शोषित वर्ग व प्रखर राष्ट्रवादी सामाजिक एवं सांस्कृतिक तथा नशा मुक्त संगठन भारत के लिए संकल्पित हिंदू युवा वाहिनी में संगठन का विस्तार करते हुए जिलाध्यक्ष डा. अनिल दुबे ने जिला मंत्री पद पर डा. आनंद तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी है। आनंद को जिला मंत्री बनाए जाने पर जौनपुर सहित सुजानगंज, मुगराबादशाहपुर के अलावा अन्य क्षेत्रों में हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों में खुशी का माहौल हो गया। वहीं जिला मंत्री बनाए जाने पर संगठन द्वारा सम्मान समारोह हुआ जहां श्री तिवारी का माल्यार्पण करे स्वागत किया गया। तत्पश्चात मनोनीत जिला मंत्री श्री तिवारी ने कहा कि संगठन के मुख्य संरक्षक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदर्शों व सिद्धांतों के प्रति दृढ़ संकल्प रहते हुए असहायों की हर संभव मदद मेरी पहली प्राथमिकता होगी। जिलाध्यक्ष डा. अनिल दुबे ने कहा कि डा. तिवारी पेशे से चिकित्सक होते हुए भी कोरोना काल में समाज के प्रति काफी सराहनीय कार्य किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. दिवाकर तिवारी तथा संचालन उपाध्यक्ष विशाल सिंह सैनी ने किया। इस अवसर पर महामंत्री दीपक सिंह, आईटी सेल संयोजक अंकित सिंह, तहसील अध्यक्ष अखंड सिंह, सदर तहसील संयोजक सिद्धार्थ मिश्रा, जिला कार्यकारिणी सदस्य रितेश उपाध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे।

*Ad : High Class Mens Wear Olandganj Jaunpur Mohd. Meraj Mo 8577913270, 9305861875*
Ad

*Advt : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad

*Ad : प्रतिस्पर्धा कोचिंग क्लासेज - वी.मार्ट जेसीज चौराहा के बगल जौनपुर, मो. 8382811385, 9651927053 | TET, CTET & SuperTET, TGT, PGT, NET, LT Grade आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आज ही सम्पर्क करें।*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2KBJIP6

Post a Comment

0 Comments