Adsense

दरोगा के खिलाफ एकजुट हुये पत्रकार, सीओ को पत्रक देकर की निलम्बन की मांग | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। खुटहन थाने पर तैनात मनबढ़ दरोगा द्वारा समाचार संकलन के दौरान ब्लाक मुख्यालय पर पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट से नाराज तहसील के पत्रकार क्षेत्राधिकारी से मिलने तहसील पहुंचे। उनके न मिलने पर कार्यालय में पत्रक देकर त्वरित कार्यवाही की मांग की। पत्रकारों ने 72 घण्टे के भीतर कार्यवाही न होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन की चेतावनी दी। बताते चलें कि बीते 25 दिसंबर को खुटहन ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को संकलन करने के लिए पत्रकार मौजूद थे जहां सुरक्षा में लगे दरोगा गोपाल तिवारी ने पत्रकार श्रवण उपाध्याय से किसी बात को लेकर बहस शुरू कर दिया। बात बढ़ने पर दरोगा ने पत्रकार को गाली देते हुए उन पर हाथ उठा दिया। मामले में थानाध्यक्ष समेत उच्चाधिकारियों को सूचना के बाद भी कार्यवाही न होने से नाराज पत्रकार अखलाक खान के नेतृत्व में तमाम पत्रकारों संगठनों से जुड़े पत्रकारों ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय में पत्रक सौंपा। उनके न रहने पर उनसे वार्ता करके मनबढ़ दरोगा पर निलंबन अथवा स्थानांतरण की मांग की। हालांकि क्षेत्रधिकारी अंकित कुमार ने मंगलवार को खुटहन थाने पर पत्रकारों के साथ बैठक करने व कार्यवाही का भरोसा दिया। इस अवसर पर राममूर्ति यादव, कमलेश तिवारी, संत लाल सोनी, संगम पांडेय, प्रीतम सिंह, संतोष पाण्डेय, मुन्ना त्रिपाठी, प्रणय तिवारी, रविशंकर वर्मा, अजय सिंह, अजीम सिद्दीकी, यूसुफ खान, रिंकू उपाध्याय, प्रमोद पांडेय, मंगलेश्वर त्रिपाठी, बृजेश यादव, चन्दन अग्रहरि समेत तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx



*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/37RcjZA

Post a Comment

0 Comments