नया सबेरा नेटवर्क
संगठन के भीतर युवाओं को संघर्ष के लिए आगे लाना होगा
जौनपुर। यदि विभिन्न शिक्षक संगठनों के बीच परस्पर एका नहीं हुई और वर्तमान चुनौतीपूर्ण माहौल में संगठन के भीतर युवाओं को संघर्ष के लिए आगे नहीं लाया गया तो न केवल शिक्षक संगठनों के लिए बल्कि सभी शिक्षकों के लिए भी आगे आने वाले दिन अत्यधिक भयावह सिद्ध होंगे, क्योंकि न केवल सत्तारूढ़ दल बल्कि अन्य राजनीतिक दलों द्वारा भी शिक्षक संगठनों में सफल सेंध लगायी जा चुकी है। यह बातें माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कही। उन्होंने सभी शिक्षक संगठनों के अध्यक्षों से यह अपील की है कि वे व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा और हठधर्मिता छोड़कर शिक्षक एवं संगठन हित में व्यापक विचार-विमर्श करते हुए एक संगठन के बैनर तले युवाओं को नेतृत्व का अवसर देते हुए स्वयं को संरक्षक मंडल में रखकर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहें। तभी संगठन और एकजुट शिक्षक, राजनीतिक दलों के कुचक्रों का सफलतापूर्वक सामना कर सकेगा। यदि समय रहते इन माननीयो द्वारा विवेकपूर्ण निर्णय नहीं लिया गया तो इलाहाबाद-झांसी और कानपुर शिक्षक विधान परिषद की सीटों पर भी अस्तित्व बचा पाना मुश्किल होगा। शिक्षक समस्याओं और संघर्षों की बात तो बहुत दूर की कौड़ी हो जाएगी। साथ ही रमेश सिंह ने शिक्षक साथियों का भी आह्वान किया है कि वे लगातार अपने नेतृत्व पर शिक्षक एका एवं नेतृत्व परिवर्तन पर दबाव बनाए रखें जिससे कि आगे आने वाले दिनों में निर्णायक संघर्ष किया जा सके।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2WmkxlW
0 Comments