- क्षेत्र में इस पुण्य कार्य के लिए हो रही काफी सराहना
फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर क्षेत्र के भदेवरा गांव के प्रधान प्रतिनिधि समाजसेवी सत्यानंद चौबे ने गांव की एक गरीब लड़की की शादी धूमधाम से करायी। जिसकी इलाके में सराहना की जा रही है।
बताते हैं कि भदेवरा गांव निवासी चंद्रमा गौड़ गरीब है। मेहनत मजदूरी कर खुद और अपने परिवार का किसी तरह गुजारा करता रहा है। उसके पांच बेटियों में से एक बेटी रिंकी को गांव निवासी सत्यानंद चौबे ने बचपन से ही अपने घर रखकर पालन पोषण किया। बेटी रिंकी सयानी हो गयी तो उसकी शादी की चिंता चंद्रमा को होने लगी थी। इस बात की जानकारी जब सत्यानंद को हुई तो उन्होंने चंद्रमा गौड़ से कहा कि बिटिया की शादी का पूरा खर्च वह खुद उठाएंगे। शादी खोजने की जिम्मेदारी चन्द्रमा को दे दी। जिससे चंद्रमा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह अपनी बेटी की शादी केराकत तहसील के देवराईपट्टी निवासी महेंद्र प्रताप गौड़ के पुत्र शक्ति गौड़ से तय कर दी। गुरुवार 10 दिसंबर को नियत समय पर बारात भी आई। ग्राम वासियों ने भी बढ़-चढ़कर इस बारात में हिस्सा लिया। बारातियों की जमकर आवभगत की गयी। रात्रि में विवाह संपन्न हुआ और शुक्रवार की सुबह रिंकी ससुराल विदा हो गई। गांव वालों का प्यार देखकर विदाई के वक्त रिंकी रोने लगी। यह देखकर सभी की आंखें नम हो गयीं। शादी के दौरान सुरेंद्र सिंह, सतीश चौबे, प्रमोद सिंह, संजय पाठक, पीयूष सिंह, प्रदीप चौबे, गुलाब राजभर, लाल बहादुर आदि रहे। सत्यानंद चौबे ने बताया कि शादी में किया गया सारा खर्च उन्होंने खुद उठाया है। इस पुनीत कार्य को करने के बाद उन्हें जितनी शांति महसूस हुई। इससे पहले नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि आगे भी अपने सामर्थ्य के अनुसार ऐसी शादियां करवाते रहेंगे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2W3jhUy
0 Comments