नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चौकीपुर में शुक्रवार को बच्चों के अभिभावकों को आमंत्रित कर उनके बच्चों के स्वेटर उन्हें वितरित किया गया।
बता दें कि ठंड को देखते हुए शुक्रवार को चौकीपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम के 160 बच्चों के अभिभावकों को खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर संजय यादव द्वारा स्वेटर वितरित किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि आज हमारे सरकारी स्कूल सभी भौतिक व मानवीय संसाधनों से परिपूर्ण हो गये हैं। आप हमारा सहयोग करें। हमारे शिक्षक आपके बच्चों को संस्कारवान नागरिक बनाएंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास की सुविधा आपके बच्चों को नवाचारी ढंग से पढ़ने के अवसर उपलब्ध कराएगा। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका ममता श्रीवास्तव, सहायक अध्यापिका रश्मि मौर्य, मनाली राय, अंसुजा राय, शिखा मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3oOsWL1
0 Comments