- विधायक निधि से निर्मित दो पिच मार्ग का विधायक सुषमा पटेल ने किया लोकार्पण
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में क्षेत्रीय विधायक डॉ. सुषमा पटेल ने 1000 मीटर काली सड़क का लोकार्पण किया। लोकार्पण के साथ ही ग्रामीणों की आवागमन की दिक्कत खत्म हो गई। ग्रामसभा रायपुर में इलाहाबाद गोरखपुर मार्ग से रायपुर सरोज बस्ती से होकर पटेल बस्ती तक 500 मीटर तथा इलाहाबाद गोरखपुर से ग्राम सभा धर्मपुर तक 500 मीटर पिच रोड (काली सड़क) का लोकार्पण विधायक डॉ. सुषमा पटेल ने मंत्रोच्चारण के साथ नारियल फोड़कर किया।
उन्होंने कहा कि गांव वासियों की दिक्कत व समस्याओं को देखते हुए इस डामरीकृस रोड का निर्माण कार्य कराया गया है ताकि लोगों को आने-जाने में दिक्कत ना हो कहा कि अगर निर्माण कार्य कराने में ठेकेदार के किसी भी प्रकार की शिकायत व का मानक रूप से कार्य किया गया हो उसका पेमेंट रोक दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में आने जाने में दिक्कत ना हो किसी के मद्देनजर प्राथमिकता के तौर पर सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है क्षेत्र के विकास के लिए जो भी हमसे तत्पर होगा मैं कोई कसर नहीं छोडूंगी।
उन्होंने आगे कहा कि गांव के सर्वांगीण विकास में सड़कों का महत्व योगदान होता है। मुंगरा की विधायक होने के नाते मेरा नैतिक कर्तव्य है की क्षेत्र का संपूर्ण विकास करने में मैं पीछे ना रहूं। लोकार्पण के पूर्व लोगों ने विधायक का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर रणजीत सिंह पटेल, लाल बहादुर पटेल प्रधान, जय लाल सरोज पूर्व प्रधान, लाल चंद्र यादव, सदस्य जिला पंचायत, दया राम सरोज, प्रधान रायपुर आदि लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/380M41E
0 Comments