नया सबेरा नेटवर्क
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सराय केवट निवासी एवं विधानसभा 368 मुंगराबादशाहपुर के नेता राजेन्द्र बहादुर यादव को किसान आन्दोलन की अगुवाई की आशंका में बुधवार की रात सुजानगंज थाने की पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर दिया। बताते हैं कि क्षेत्र के सराय केवट गांव के मूल निवासी राजेन्द्र बहादुर यादव समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश के उपाध्यक्ष होने के साथ साथ 368 मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले लगभग 10 वर्षों से पार्टी के सिपाही के रूप में कार्य कर रहे है। देश में चल रहे किसान आन्दोलन को समाजवादी पार्टी के किसानों के समर्थन में आज किसान पदयात्रा के कार्यक्रम में जाने से रोकने के लिए थाना सुजानगंज थानाध्यक्ष द्वारा बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ बुधवार की रात उनके सराय केवट स्थित आवास पर पहुंच कर हाउस अरेस्ट किया। पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट किए जाने पर सपा नेता राजेन्द्र बहादुर यादव ने कहा कि मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में किसान यात्रा के अगले सुबह ही प्रदेश की तानाशाही सरकार का तानाशाही फरमान आ गया कि आप आज अपने घर से बाहर नहीं निकल सकते। हम समाजवादी पार्टी के सिपाही हमेशा संघर्षों की लड़ाई लड़ते रहे है और ऐसे तनाशाही फरमानों को कुचलते हुए पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देशों का पालन करते हुए किसान यात्रा जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस झूठे वादे करने वाली एवं दमनकारी सरकार से त्रस्त हो चुकी है और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों में ऐसे लोगो को सबक जरूर सिखाएगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/37qkhZp
0 Comments