नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। प्रखर राष्ट्रवादी, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन हिन्दू युवा वाहिनी ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जनपद इकाई के कुछ पदाधिकारियों का कद बढ़ाया तो कुछ को नए पदों पर आसीन किया। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनता के हित में किये जा रहे कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से वाराणसी मण्डल प्रभारी अम्बरीष सिंह के निर्देशानुसार जिला प्रभारी श्रीश मोदनवाल, जिला संयोजक त्रयम्बकेश्वर नाथ सिंह, व जिलाध्यक्ष डा. अनिल दुबे ने संयुक्त रूप से संगठन का विस्तार करते हुए संगठन के मुख्य संरक्षक योगी आदित्यनाथ जी महाराज के आदर्शों व सिद्धांतों के प्रति आस्थावान सामाजिक कार्यकर्ता, संगठन में मीडिया व सूचना प्रभारी का कार्य देख रहे दीपक सिंह की पदोन्नति कर जिला महामंत्री का दायित्व सौंपा। साथ ही जिला मंत्री पद पर कार्य कर रहे बादलपुर निवासी कुलदीप सिंह को जिला उपाध्यक्ष पद की कमान सौंपी। वहीं संगठन में कार्य कर रहे डा. आनन्द तिवारी को जिला मंत्री तो सिद्धार्थ मिश्र को सदर तहसील संयोजक और अनुराग ठाकुर को सदर तहसील अध्यक्ष के पद का दायित्व दिया। संगठन विस्तार की सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी जो नये पदाधिकारियों को बधाई दे रहे हैं।
![]() |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rhoMxs
Tags
recent