नया सबेरा नेटवर्क
बरईपार, जौनपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय हरदेव मिश्र एक सेनानी के रूप में सच्चे सपूत थे। बाबा जी सदैव कहा करते थे कि कर्मवीर के लिए लक्ष्य कभी दूर नही होता। हमलोगों ने उनके पदचिन्हों पर चलकर अपनी मंजिल प्राप्त किया। उक्त बातें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप मिश्र ने रविवार को लखेसर गाव में स्वत्रंत्रता सेनानी पंडित हरदेव मिश्र चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वधान में सेनानी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि को कहा। कार्यक्रम में पहले सेनानी पंडित हरदेव मिश्र की प्रतिमा पर अतिथियों ने माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित किया गया। चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंधक डॉ सुरेश कुमार मिश्र ने अभ्यागतों का स्वागत किया। ट्रस्ट के संस्थापक संजय मिश्र, अंजनी सिन्हा ने सेनानी से जुड़े संस्मरण सुनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेनानी के अंतिम पुत्र डॉ रमाशंकर मिश्र ने अध्यक्षता किया, संचालन शिक्षक शैलेन्द्र तिवारी ने किया। इस दौरान इंजीनियर संजय मिश्र, डॉ सुरेश मिश्र, बंटू मिश्र, निशा मिश्र, बरखा मिश्र सहित अन्य सक्रिय रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rxWz5y
Tags
recent