- मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
- पुलिस ने पति समेत तीन के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धानापुर गांव निवासी विजय गौड़ की पत्नी आकांक्षा 22 वर्ष की मौत बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पति व सास ससुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जौनपुर जनपद के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के अढ़नपुर गांव निवासी श्यामलाल की पुत्री आकांक्षा की शादी वर्ष 2019 में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धानापुर गांव निवासी नंदलाल गौड़ के पुत्र विजय से हुई थी। बुधवार की सुबह घर वालों ने खिड़की से आकांक्षा को छत पर लगे कुंडे में लटका हुआ देखा।पुलिस के साथ ही मायके वालों को भी सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
एसओ रामप्रवेश कुशवाहा ने बताया कि मायके वालों ने दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका के पिता श्यामलाल की तहरीर पर पति विजय, ससुर नंदलाल और सास विमला देवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/2LhD14N
0 Comments