Adsense

भाजपा की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध प्रदेश की जनता ने विजय दिलाई : लालबहादुर | #NayaSaberaNetwork

भाजपा की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध प्रदेश की जनता ने विजय दिलाई : लालबहादुर | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्यों एवं विधानसभा सदस्य का जिला इकाई ने किया स्वागत एवं अभिनंदन
जौनपुर। नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्य व शिक्षक व स्नातक एमएलसी क्रमशः लकी यादव, आशुतोष सिन्हा व लालबिहारी यादव का ज़िला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर ज़िलाध्यक्ष लालबहादुर यादव की अध्यक्षता में स्वागत व अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। सर्वप्रथम समारोह में नवनिर्वाचित सदस्यों का नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, पूर्व सांसद तूफानी सरोज व मछलीशहर के विधायक/पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर ने सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध जनता ने सपा पर विश्वास जताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व को स्वीकार कर उनके विकास कार्यों पर मुहर लगाई है। इस जीत ने 2022 की सफलता का संदेश दिया है।
इस जीत के लिए जनपद के कार्यकर्ताओं को विशेष आभार। संचालन ज़िला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।
स्वागत समारोह को पूर्व विधायक श्रीमती श्रद्धा यादव, राजदेव यादव, यशवंता यादव, रुख्सार अहमद, राकेश मौर्य, पूनम मौर्य, आरिफ हबीब, सरफ़राज़ खान, निज़ामुद्दीन अंसारी, रामजस यादव, नंदलाल, शकील अहमद, श्याम बहादुर पाल, श्रवण जायसवाल, शिवजीत यादव, शाहनवाज़ खान शेखू, अलिक यादव, गुड्डू सोनकर, भानु मौर्य महिला सभा की जिलाध्यक्ष श्रीमती मालती निषाद ने संबोधित किया।
इस मौके पर संजीव साहू, अज़ीज़ फरीदी, नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी, जयप्रकाश प्रिंसु, केशजीत यादव, अबुसाद अहमद मालिक, रेयाज़ आलम सहित अन्य कार्यकर्ता गण रहे।

*Ad : High Class Mens Wear Olandganj Jaunpur Mohd. Meraj Mo 8577913270, 9305861875*
Ad

*Advt : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad

*Ad : प्रतिस्पर्धा कोचिंग क्लासेज - वी.मार्ट जेसीज चौराहा के बगल जौनपुर, मो. 8382811385, 9651927053 | TET, CTET & SuperTET, TGT, PGT, NET, LT Grade आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आज ही सम्पर्क करें।*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rbyPEf

Post a Comment

0 Comments