नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय राजनीति के शिखर पुरूष अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत में विकास एवं सुशासन के नये मापदण्ड तय किये। शुचिता की राजनीति के पर्याय अटल जी ने राजनीति में मर्यादाओं का पालन किया। यह देश सदैव उनके राष्ट्रवादी विचारों से प्रेरणा लेता रहेगा। उक्त बातें नगर के सरस्वती बाल मन्दिर उमरपुर में रविवार को आयोजित संगोष्ठी में पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता कही। यह आयोजन भाजपा नगर दक्षिणी द्वारा वाजपेयी जी की जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित सेवा सप्ताह के तहत किया गया। मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष खुशबू सिंह ने कहा कि भारत में अत्योदय और सुशासन के युग का प्रारम्भ करने वाले वाजपेयी जी की राष्ट्रसेवा और कर्तव्यनिष्ठा हम सबके लिये हमेशा प्रेरणा का कार्य करेगी। इसके अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य सुबाष कुशवाहा, श्याम मोहन अग्रवाल, नीरज सिंह, नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव सहित अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव एवं संचालन नगर महामंत्री सतीश सिंह त्यागी ने किया। अन्त में नगर महामंत्री राजेश गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, रविन्द्र सिंह, सुधांशू सिंह, बसंत प्रजापति, अभिषेक श्रीवास्तव, डा. कमलेश निषाद, राजेश कन्नौजिया, संदीप जायसवाल, अजय सेठ, पतजंलि पाण्डेय, दीपक मिश्रा, रीता पटेल, अरविन्द गुप्ता, श्रवण मौर्य, जगमेन्द्र निषाद, रत्नेश मौर्य, गौरव जायसवाल, माया सेठ, मिलन श्रीवास्तव, शैल साहू, सरस गोंड, अनुराग श्रीवास्तव, राजेश सोनकर, पंकज गुप्ता, हर्ष मोदनवाल, राजेश श्रीवास्तव, सुनीत प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदीप गुप्ता, राम आसरे मोदनवाल, धर्मेन्द्र मौर्य, शिव मौर्य, दीपक साहू, बृजेश पटेल, अश्वनी निषाद, कुलवन्त मौर्य, कुन्दन मौर्य, लल्लू राम सोनकर, प्रदीप तिवारी, ओम प्रकाश सिंह, शशांक श्रीवास्तव, अंकित गुप्ता, अंकित सिंह, बंटी अग्रहरि, महेन्द्र गुप्ता, सुलभ श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rtS2RH
Tags
recent