नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। कांग्रेस जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तीन किसान विरोधी बिल पास किए गए हैं, इन बिलों को लेकर काफी समय से देशभर के किसान संगठन आंदोलनरत है। इसी के तहत विभिन्न राज्यों के किसान संगठनों द्वारा प्रदर्शन किए जा रहे हैं, परंतु केंद्र सरकार किसानों की मांगों को लगातार अनदेखा कर रही है। पुलिस द्वारा कठोर ठंड के मौसम में की जा रही क्रूर कार्यवाही के बावजूद किसान इन जन विरोधी कानून को वापस लेने की अपनी मांग को एक इंच भी पीछे नहीं हट रहे हैं। संसद के अंदर और बाहर इन कानूनों के खिलाफ लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी सबसे आगे रही है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में हमारे कार्यकर्ता किसान सम्मेलन, हस्ताक्षर अभियान और ट्रैक्टर रैलियों ने इन जन विरोधी कानून के खिलाफ उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन किया है। अपनी लड़ाई को जारी रखते हुए किसान संगठनों ने किसानों की मांगों के समर्थन को लेकर 8 दिसम्बर को भारत बंद का आवाहन किया है। कांग्रेस पार्टी द्वारा किसान संगठनों द्वारा आयोजित भारत बंद को अपना समर्थन देने का निश्चय किया हैं। वह कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर हम समस्त व्यापार मंडल संगठन, किसान संगठन, मंडी संगठन, पल्लेदार संगठन, पेट्रोल पंप, संगठन कामगार संगठन, रिक्शा चालक, संगठन श्रमिक संगठन से आग्रह करते हैं कि अन्नदाता के सम्मान में 8 दिसम्बर को जनपद के सभी लोगों के सहयोग से धरना प्रदर्शन एवं भारत बंद को सफल बनाने में आपकी महत्वपूर्ण योगदान की आवश्यकता है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस धर्मेंद्र निषाद, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह, राकेश मिश्रा, आजम जैदी, प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस राकेश सिंह डब्बू, मुकेश पांडेय, इक़बाल सहीत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रूपरेखा तैयार की।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3mUZPVS
0 Comments