डॉ. कमलेश कुमार यादव
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में रामपुर-जमालापुर मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को बेटे की शादी के लिए बाइक से लड़की देखने जा रहे पिता और मध्यस्थ ट्रक की चपेट में आ गये। दुर्घटना में पिता की मौत हो गयी। यह सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
बताते हैं कि शेरवा सिकरारा निवासी श्याम गोड़ (44) अपने बेटे की शादी के लिए मध्यस्थ राजेश (30) निवासी हरवंशरायपुर के साथ खुशी मन से भदोही जनपद के चौरी बाजार में लड़की देखने जा रहे थे, लेकिन विधि के विधान में कुछ और ही लिखा था। बाइक चला रहे श्याम गोड़ की बाइक में रामपुर में एस्सार पेट्रोल पंप के पास पीछे से ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे श्याम गोड़ ट्रक के नीचे आ गए और मौके पर ही श्याम गोड़ की दर्दनाक मौत हो गई जबकि राजेश को गंभीर चोट आई जिसे नजदीक ही स्थित सीएचसी रामपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर पहुंचे रामपुर थाना प्रभारी अश्विनी दुबे ने शव को कब्जे में कर आगे की कार्यवाही में जुटी और ट्रक को हिरासत में लेकर थाने ले आई वहीं ट्रक चालक घटना के बाद ट्रक छोड़कर भाग निकला।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3qXnWG3
0 Comments