नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिंदगी-मौत से जूझ रहे दीपक शर्मा अंततः जिन्दगी से हार गया जिसकी जानकारी होने पर उसके परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट गया। मालूम हो कि नगर के रासमंडल निवासी दीपक शर्मा 23 वर्ष पिछले एक माह पूर्व हुए सड़क हादसे में गम्भीर रूप घायल होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गम्भीर होने के कारण वाराणसी के एक निजी अस्पताल में परिजन ले गए जहां उपचार के दौरान काफी पैसा खर्च होने के कारण मध्यम परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई। पैसे के अभाव में उन्हें जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया परंतु बार-बार मांगने पर अधिक पैसा होने से किसी तरह परिजन वहां से मरीज को लेकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराये। यहां पर मरीज को उपचार में असुविधा होने के कारण डाक्टरों ने पुनः बीएचयू भेज दिया जहां बीती रात लगभग 1 बजे दीपक जिन्दगी और मौत की लड़ाई में जिन्दगी से हार गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3myHHQU
0 Comments