नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने संघ के अध्यक्ष समर बहादुर यादव व मंत्री भूपेश चंद्र रघुवंशी को प्रार्थना पत्र दिया कि भारतीय किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन के तहत आज पूरा भारत बंद होने के आह्वान से आवागमन में समस्या होने के कारण काफी संख्या में अधिवक्ता व वादकारी न्यायालय नहीं आ पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में न्यायालय चलने से वादकारियों के नुकसान की संभावना है। सभागार में बैठक की गई। अधिवक्ताओं ने पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया। बैठक में समर बहादुर यादव, रविंदर यादव, नीलेश यादव, इंद्रजीत पाल, मदन लाल यादव, अशोक कुमार, अवधेश सिंह, घनश्याम यादव, कमलेंद्र यादव, हिमांशु श्रीवास्तव, प्रशांत पंकज श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिन्हा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3ovBoyM
0 Comments