नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। राजा श्री कृष्ण दत्त महाविद्यालय मे संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी व मुस्कुराएगा इंडिया जौनपुर के काउंसलर डा. संतोष पाण्डेय को गणतंत्र दिवस परेड के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के स्वयंसेवियों के दलनायक के रूप में चयनित होने पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों मे जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। गौरतलब है कि डा. पाण्डेय प्रीआरडी परेड 2020 डा. भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय मे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके है। गणतन्त्र दिवस परेड 2021 के लिए उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड से चयनित स्वयंसेवकों का नेतृत्व करने का गौरव हासिल कर जौनपुर सहित पूरे प्रदेश का नाम रौशन करने वाले डा. संतोष पाण्डेय के बदलापुर पहुंचते ही राष्ट्रीय सेवा योजना सल्तनत बहादुर पीजी कालेज के पूर्व सीनियर लीडर / मीडिया प्रभारी बृजमोहन गुप्ता के नेतृत्व मे स्वयंसेवको नें माल्यार्पण कर जोरदार व भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर बृजमोहन गुप्ता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज बहुत ही हर्षोल्लास के आदरणीय डा. संतोष पाण्डेय सर का स्वागत करके काफी उत्साहित हूँ क्योंकि गणतन्त्र दिवस जैसे सर्वोच्च परेड मे सिर्फ प्रदेश ही नही बल्कि उत्तर प्रदेश के साथ ही साथ उत्तराखंड का नेतृत्व करके जो आप सुखद अहसास करायेंगे वह गौरव का पल होगा। इस दौरान एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त करने वालों मे बृजमोहन गुप्ता, सत्यम मौर्य, निलेश, धर्मेन्द्र आदि रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3aI3gfm
0 Comments