रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर—मड़ियाहूं मार्ग पर बयालसी पीजी कॉलेज के मैदान के सामने मंगलवार के दिन खड़ी ट्रक में बाइक द्वारा पीछे से घुस जाने से एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। बताते हैं कि मनोज राय उम्र 45 वर्ष पुत्र त्रिभुवन राय निवासी लखमीपुर अपने घर से किसी कार्यवश जलालपुर चौराहे की तरफ आ रहे थे।
ज्योंही वे बयालसी पीजी कॉलेज के मैदान के पास पहुंचे थे कि वहां पर खड़ी ट्रक में बाइक लेकर पीछे से घुस गये जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश सिंह ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी ले गये। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीरावस्था को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3lWKUJq
0 Comments