नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ की अध्यक्षता एवं चुनाव अधिकारी संजय गुप्ता की देखरेख में नगर के वाजिदपुर तिराहा के पास चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि सर्वप्रथम सभी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नॉमिनेशन कमेटी के समक्ष किया गया।
अध्यक्ष पद के लिये गौरव सेठ, भरत सेठ एवं सचिव पद के लिये विशाल तिवारी व अजय गुप्ता ने नामांकन किया। भरत सेठ व अजय गुप्ता के नाम वापसी के बाद सर्वसम्मति से गौरव सेठ को अध्यक्ष, विशाल तिवारी सचिव एवं भरत सेठ को कोषाध्यक्ष के पद पर चयनित किया गया। चयनित अध्यक्ष गौरव सेठ ने कहा कि संस्थाहित में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने का कार्य करेंगे।
पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने कहा कि संस्थाध्यक्ष की भूमिका ठीक उसी प्रकार होनी चाहिए जैसे घर में एक पिता की होती है तथा उसके सभी कार्य संस्था हित में होने चाहिये। पूर्व मंडलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कहा कि संस्था संगठित कर जनपद ही नहीं, मण्डल में भी संस्था का नाम रोशन करें। इस अवसर पर संतोष अग्रहरी, राकेश जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, चंद्रशेखर जायसवाल, संजय बैंकर, नीरज श्रीवास्तव, अमन कुरैशी, आकाश केसरवानी, जितेंद्र सेठ, सनी सेठ, सर्वेश जायसवाल, आरिफ अंसारी, रमेश श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, दिलीप सिंह, राकेश सोनी, संतोष अग्रहरि मेडिकल, अजय नाथ जायसवाल, विशाल वर्मा, दीपक वाधवा, राकेश सोनी, प्रदीप सिंह, चित्रगुप्त वाचस्पति, राजेश्वर मिश्रा, अतुल जायसवाल, दिलीप जायसवाल आदि उपस्थित रहे। संचालन सचिव हफीज शाह ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/33MQGas
Tags
recent