नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। डीएम डीके सिंह के निर्देशानुसार जिन गांवों में मनरेगा पार्क बना हुआ है उसे आदर्श ग्राम बनाने के लिए चयनित किया गया है। 45 गांवों को आदर्श ग्राम बनाने की प्रक्रिया तेजी की जा रही है वहीं अधिकारियों का लगातार जमावड़ा लगा हुआ है।
इसी कड़ी में स्थानीय विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सेनापुर के प्रांगण में पुरातन छात्र सम्मान समारोह किया गया ग्राम प्रधान रमेश कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि के रूप में एबीएसए राजेश कुमार यादव ने पुरातन छात्रों को गमछा व माला पहनाकर सम्मान पत्र से सम्मानित किए सम्मानित लोगों में सुरेंद्र सिंह, विनोद सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह, दयानंद सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, आकाश रघुवंशी थे। प्रधानाध्यापक आशा सिंह, ग्राम विकास अधिकारी आसिफ अंसारी, सहायक अध्यापक अर्चना सिंह, धर्मेंद्र, कविता सिंह, शिक्षा मित्रों में संजय कुमार सिंह व आंगनबाड़ी ममता सिंह, निर्मला सिंह, रामप्यारी कंथश्री सहित रसोईयां रानी देवी, राधिका देवी, प्रभावती देवी मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/39xvSr4
0 Comments