नया सबेरा नेटवर्क
पिछले दो साल से छात्र चुनाव को लेकर कालेज कर रहा हीलाहवाली
सहारा न्यूज ब्यूरो
जौनपुर। छात्र नेता रितेश बिंद ने राज कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की तिथि की मांग को लेकर शहर में विरोध प्रदशर््ान किया और कहा कि छात्र संघ चुनाव छात्र राजनीति की प्रथम पाठशाला है। आज छात्र राजनीति से बहुत से छात्र नेता निकलकर राजनीति के क्षेत्र में अच्छे पायदान पर और अच्छे प्रशासनिक और अच्छे राजनेता भी पद पर आसिन है। छात्र संघ चुनाव होने से छात्र अपने हित की लड़ाई अपने से लड़ सकते हैं। छात्र संघ चुनाव न होने से महाविद्यालय , वि·ाविद्यालय में छात्रों के साथ शोषण किया जाता है छात्रों का शोषण न हो इसके लिए छात्र संघ का चुनाव होना बहुत जरूरी है आज के समय में , छात्र नेताओं को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए चुनाव में छात्र नेता रितेश बिंद ने कहा कि जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव की तिथि निर्धारित नहीं किया गया तो हमलोग बड़े आन्दोलन को बाध्य होंगे और छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर हमलोग जल्द ही राज्यपाल से मुलाकात करेंगे छात्र नेता ने राज कालेज प्राचार्य पर आरोप लगाया कि पिछले दो साल से छात्र संघ के चुनाव में हिलाहवाली कर रहे हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा हम छात्रों को छात्र संघ चुनाव तिथि की निर्धारित समय चाहिए नहीं तो हमलोग प्राचार्य के खिलाफ भी आंदोलन करने को बाध्य होंगे विरोध प्रदशर््ान में वैभव मौर्य , अभिषेक बिंद, सावन मौर्य , राज यादव,पवन बिंद, राजन बिंद, फैशल सिद्दीकी रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3n0nlQG
0 Comments