नया सबेरा नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर | स्थानीय विकास खंड के बनकट गाँव गुरुवार को कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे हर वर्ष की भांति गांव के ही 300 ज्यादा जरूरतमंदों में प्रधानप्रतिनिधि व समाजसेवी विवेक यादव की ओर से अपने पुत्र सुमित यादव के 8 वे जन्मदिन पर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित मल्हनी विधायक लकी यादव ने औपचारिक रूप से जरूरतमंदों में कंबल बाटकर कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया । इस दौरान उन्होंने ने कहा कि, मानव सेवा से बढ़कर कोई काम नहीं ठंड के दिनों की शुरुआत हो चुकी है लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से अभी तक कही कंबल वितरण व अलाव जलाने की व्यवस्था नही कराई गई है। ऐसे में कंबल का वितरण कर मुझे सुखद अनुभूति का एहसास हो रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे वीडीयो राजन रॉय से आग्रह किया कि, शासन की ओर से कंबल वितरण कराने की कोई योजना संचालित हो तो ब्लॉक प्रमुख बरसठी अर्चना यादव व जिला पंचायत सदस्य पुष्पा यादव की ओर से भी गरीबो असहायों को कंबल वितरण कराने का कार्य करे। कार्यक्रम के आयोजक युवा समाजसेवी विवेक यादव ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव के गरीब व जरूरतमंदों में कंबल वस्त्र वितरित कर लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है और मेरे जीवन का यह सुखद पल है गरीबों में कंबल वितरण का लोगों का आशीर्वाद मुझ और मेरे परिवार वालों को मिल रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अलखनारायण मिश्र ने किया इस दौरान बिंद्रा प्रसाद यादव सावित्री यादव प्रधान बनकट, रामबली यादव प्रधान भैसहा, चन्द्रभान यादव प्रधान पिलकथुआ, जेई चंद्रमोहन, डॉ अजित यादव, पंकज सिंह, कांतिलाल यादव, अच्छेलाल यादव कोटेदार, डॉ राकेश यादव, राजेश कुमार प्रधानाध्यापक, संतोष गौड़, देवीप्रसाद गिरी, चिंतामणि समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का सफ़लसंचालन पूर्व प्रधान अजित दुबे ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/38tiUZo
Tags
recent