नया सबेरा नेटवर्क
पत्रकार के साथ किया दुर्ब्वहार
एसआई के खिलाफ कार्रवाई पर अड़े पत्रकार
बृजेश यादव
खुटहन, जौनपुर। अभी हाल ही में थाने पर तैनात हुए एक निरीक्षक को आये हुए अभी सप्ताह भर भी नहीं बीता कि अवैध धन उगाही को जमकर पंजे मारना शुरू कर दिए है। विवादित भूमि में एक पक्ष की तरफ से खुलेआम खड़े उपनिरीक्षक, धन उगाही के आरोपो की सच्चाई जानने पहुंचे एक पत्रकार से खुलेआम दुर्ब्यवहार कर उन्हें फर्जी मुकदमा कर जेल में सड़ा देने की धमकी तक दे दिया। इसकी जानकारी होते ही ब्लाक इकाई संघ के तमाम पत्रकार थाने पहुँच उपनिरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर अड़ गये। थानाध्यक्ष के द्वारा चौबीस घंटे के भीतर आरोपित पर कार्यवाही के आश्वासन के बाद पत्रकारो का आक्रोश शांत हुआ।
थाना क्षेत्र के एक गाँव में दो पक्षो के बीच विवादित भूमि में दो दिन पूर्व एक पक्ष के द्वारा निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया। दूसरा पक्ष जब हल्का प्रभारी उप निरीक्षक गोपाल तिवारी के पास पहुंचा तो उन्होंने निर्माण करने वाले को ही सही ठहरा दिया। उसने अपनी पीड़ा स्थानीय एक पत्रकार से बतायी। शुक्रवार को ब्लाक मुख्यालय पर हमराहियो संग खड़े उपनिरीक्षक से जब उक्त पत्रकार ने इस बाबत बात करना चाहा तो वे उखड़ गये। पत्रकार को अपशब्द कहकर दुर्ब्यवहार करने लगे। जिसकी भनक लगते ही कई पत्रकार मौके पर पहुंच गये। लोगों की बढ़ती भीड़ देख एसआई वहां से खिसक लेने में ही भलाई समझे। आक्रोशित पत्रकार थाने पहुँच गये। वे उपनिरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर अड़ गये। थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह के द्वारा चौबीस घंटे के भीतर कार्यवाही के आश्वासन के बाद सभी पत्रकार वापस लौट आये। घटना को लेकर उपनिरीक्षक खूब चर्चे में है। भूमि विवाद में एक पक्ष के साथ डटकर खड़े रहना यह अनायास ही अवैध धन उगाही की तरफ इशारा कर रहा है। फिलहाल पत्रकार गण भी चौबीस घंटे का इंतजार कर रहे है। अन्यथा की स्थिति में थाने के सामने धरना प्रदर्शन का मन बनाए है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/34J5VBO
0 Comments