Adsense

शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है : एसडीएम | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं तहसील के उप जिलाधिकारी संजय मिश्रा ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है, ठीक उसी तरह से जिस तरह से वह बच्चों को पढ़ा कर राष्ट्र निर्माण के योग्य बनाता है। उप जिलाधिकारी श्री मिश्र आज बुधवार को मडियाहू ब्लॉक एवं तहसील क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय किशुनपुर में आयोजित पुरातन छात्र सम्मान समारोह में 16 पुरातन छात्रों का सम्मान करने के पश्चात शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित कर रहे थे।
शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है : एसडीएम | #NayaSaberaNetwork


उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में शिक्षक की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। छोटे बच्चों को कैसे पढ़ाया जाए कि वह पूरी तरह से पढ़ने योग्य बन जाए यह कार्य बहुत ही कठिन है, मगर हमारे प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक इसे बखूबी निभा रहे हैं।

इसी विद्यालय के छात्र रहे इस समय अधिवक्ता एवं आकाशवाणी के साथ ही समाचार एजेंसी यू एन आई के जिला संवाददाता लोलारक दुबे ने कहा कि गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय बलिहारी गुरु आपने जिन गोविंद दियो बताय, कहने का तात्पर्य है कि गुरु का स्थान भगवान से भी ऊंचा है। आज इस विद्यालय में सम्मान पाकर मैं अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि जहां से मैंने क, ख पढ़ना शुरू किया था आज प्रदेश सरकार की अच्छी नीतियों के कारण मुझे यहां सम्मानित किया जा रहा है इसके लिए मैं विद्यालय परिवार के साथ ही जिला प्रशासन का भी बहुत ही आभारी हूं।

आज सम्मानित होने वाले पुरातन छात्रों में सबसे वरिष्ठ अवकाश प्राप्त अध्यापक अनिरुद्ध कुमार दुबे, वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे, पूर्व ब्लाक प्रमुख अभिमन्यु यादव, जिला पंचायत सदस्य रमाशंकर यादव पप्पू, नरेंद्र कुमार दुबे एडवोकेट सहित कुल 16 लोग शामिल है, जिन्हें उप जिलाधिकारी संजय मिश्र ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेम शंकर पटेल ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

*Ad : High Class Mens Wear Olandganj Jaunpur Mohd. Meraj Mo 8577913270, 9305861875*
Ad

*Ad : MBBS करने का शानदार Offer | Admissions Open | Contact - Meraj Ahmad Mo. 9919732428, Dr. Danish Mo. 8700399970*
Ad

*Ads : GET A DIRECT LINE TO YOUR CUSTOMERS | Reach Unlimited | Contact - nayasabera.com Ads | Mo. 9807374781, 8299473623 | WA - 8299473623*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/33CYUlz

Post a Comment

0 Comments