Adsense

दुनिया में कम नहीं हो रही कोरोना की रफ्तार, अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
वाशिंगटन : दुनियाभर के देश कोरोना वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया में तेजी से जुटे हुए हैं। इसी बीच वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस (Corona Virus) मामलों की कुल संख्या 7.48 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि कोरोना से हुई मौतें 16.6 लाख से अधिक हो गई हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को नए कोरोना आकंड़ों की जानकारी दी है। अमेरिका (America) दुनिया में सबसे ज्यादा कोविड-19 प्रभावित देश है।
दुनिया में कम नहीं हो रही कोरोना की रफ्तार, अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित | #NayaSaberaNetwork



विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शुक्रवार को अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि इस समय वैश्विक कोरोना मामले और मृत्यु संख्या क्रमश: 74,875,300 और 1,660,132 हैं। सीएसएसई के मुताबिक, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोविड-19 (Covid-19) प्रभावित देश है। यहां संक्रमण के कुल 17,192,376 मामले और 310,424 मौतें दर्ज गई हैं।

भारत की स्थिति
कोविड के संक्रमण के मामलों में अमेरिका के बाद भारत (India) का स्थान है, जहां 9,956,557 मामले और 144,451 मौतें दर्ज की गई हैं। सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, दस लाख से अधिक पुष्ट मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (7,110,434), रूस (2,736,727), फ्रांस (2,483,524), तुर्की (1,955,680), ब्रिटेन (1,954,268), इटली (1,906,377), स्पेन (1,785,421), अर्जेंटीना (1,524,372), कोलम्बिया (1,468,795), जर्मनी (1,438,438), मेक्सिको (1,277,499), पोलैंड (1,171,854) और ईरान (1,138,530) है।

कनाडा में लगातार दर्ज हो रहे कोरोना मामले
वहीं इनके अलावा कनाडा (Canada) में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी दर्ज की गई है। कनाडा में कोविड के 4,86,393 नए मामले और 13,865 मौतें दर्ज की गई हैं। ये जानकारी मीडिया रिपोटरें से मिली। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत ओंटारियो में गुरुवार को कोविड-19 के 2,432 नए मामलें दर्ज किए गए। ये नए मामले देश में महामारी की शुरुआत के बाद से एक ही दिन में दर्ज सबसे अधिक मामले हैं।

ओंटारियो अस्पताल एसोसिएशन ने उन प्रत्येक सार्वजनिक स्वास्थ्य यूनिट में चार सप्ताह तक लॉकडाउन लगाया है, जहां प्रति 1,00,000 लोगों की संक्रमण दर 40 या उससे अधिक है। कनाडा की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी के मुताबिक, पिछले सात दिनों में प्रतिदिन औसतन 6,614 नए मामलों के साथ देश भर में 75,885 सक्रिय मामले हैं।

कनाडा की मुख्य सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी थेरेसा टैम ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "ये याद रखना बेहद महत्वपूर्ण है कि बड़ी संख्या में कनाडाई कोविड-19 के प्रति अतिसंवेदनशील बने हुए हैं।" उन्होंने आगे कहा, "प्रतिदिन औसतन 116 कोविड-19 से संबंधित मौतों का औसत है। ये स्थिति स्थानीय स्वास्थ्य संसाधनों पर भारी दबाव डाल रही है और कई कनाडाई लोगों को प्रभावित करती है।"

महज अमेरिका में 3,10,000 से अधिक मौतें
अमेरिका (America) में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या गुरुवार को 3,10,000 से अधिक हो गई। ये जानकारी जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शुक्रवार को दी।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, सीएसएसई के आंकड़ों से जानकारी मिली कि, अमेरिका में 1.71 करोड़ मामलों के साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या शाम 5.26 बजे (2226 जीएमटी) तक 310,095 हो गई।

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, न्यूयॉर्क राज्य में 36,052 मौतें दर्ज की गई हैं, जो अमेरिकी राज्य-स्तरीय मृत्यु मामले में सूची में सबसे ऊपर है। इसके बाद टेक्सास का स्थान है, जहां 24,932 मौतें दर्ज हुईं। कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा और न्यू जर्सी सभी राज्यों में 18,000 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि की गई। वहीं 10,000 से अधिक घातक राज्यों में इलिनोइस, पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, मैसाचुसेट्स और जॉर्जिया भी शामिल हैं।

अमेरिका दुनिया भर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामलों और मौत के साथ महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बुधवार को 3,656 मौतें दर्ज की गई है। वहीं अमेरिका में बुधवार को एक दिन में 2,47,403 मामले दर्ज किए गए हैं, जो देश में एक दिन में दर्ज होने वाले सबसे अधिक नए मामले हैं।

इन देशों में सबसे ज्यादा मौतें
वहीं कोविड से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील का स्थान है। यहां 184,827 मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं 20,000 से अधिक मृत्यु दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (115,769), इटली (67,220), ब्रिटेन (66,150), फ्रांस (59,733), ईरान (53,095), स्पेन (48,777), रूस (48,568), अर्जेंटीना (41,534), कोलंबिया (39,787), पेरू (36,858), जर्मनी (24,611), पोलैंड (24,345) और दक्षिण अफ्रीका (24,011) हैं।

*Ad : प्रतिस्पर्धा कोचिंग क्लासेज - वी.मार्ट जेसीज चौराहा के बगल जौनपुर, मो. 8382811385, 9651927053 | TET, CTET & SuperTET, TGT, PGT, NET, LT Grade आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आज ही सम्पर्क करें।*
Ad

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx



*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad




from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3r3ArA1

Post a Comment

0 Comments