नया सबेरा नेटवर्क
जयमाला पर जब तुम मिलोगी,
तुम्हारे हाथों में वरमाला होगी।
नजर झुकाए प्रिय तुम होगी
इशारों से हममें सिर्फ बातें होंगी।।
तुम्हारी सहेलियां,
करेंगी मुझसे अठखेलीयां,
बातों बातों में मुझसे,
पूछेंगी लाखों पहेलियां।।
बैठी मंद मंद तुम मुकराओगी,
सहेलियां संग मुझे सताओगी।
बोले उन्हें यदि कुछ मेरे यार,
तिरछी नजर तुम मुझे दिखाओगी।।
परिजन करेंगे दोनों के,
आशीष संग पुष्प वर्षा।
बड़ों के आशीष करेंगे,
हम दोनों की जीवन रक्षा।।
जीवन हमारा हो सुखमय,
ऐसा करेंगे हम अपेक्षा।।
मुझ संग परिजनों को भावो,
ऐसी है तुमसे मेरी आकांक्षा।।
हाथों में तुम्हारे वरमाला होंगी,
मेरे जीवन की तुम सहचर रहोगी।
तुमसे मेरी इक अभिलाषा होगी,
हममें प्यार की बस भाषा होगी।।
जयमाला है, स्वयंवर का ही स्वरूप,
दिखाता ये नाते बने सबके अनुरूप।
मम्मी, भाभी, बहू तेरे होंगे अनेक रूप,
हृदय में तुम मेरे बनी रहोगी प्रिय स्वरूप।।
अंकुर सिंह
चंदवक, जौनपुर,
उत्तर प्रदेश -222129
मोबाइल नंबर - 8367782654.
व्हाट्सअप नंबर - 8792257267.
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rHHnmH
Tags
recent