नया सबेरा नेटवर्क
गोरखपुर। श्री राज राजेश्वर कार्तवीर्यार्जुन रिद्धि सिद्धि पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी श्री अशोक आनंद जी महाराज दिव्य मानव मंदिर सहस्त्रार्जुन तीर्थ क्षेत्र खैरी बंधा जबलपुर मध्य प्रदेश द्वारा ध्रवचंद जायसवाल को गोरखपुर ’राजेय श्री’ अलंकरण से विभूषित किया गया। अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ध्रुवचंद जायसवाल ने स्वामी जी सहित उनके सहयोगी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान श्री राजराजेश्वर कार्तवीर्यार्जुन के कीर्ति का वर्णन समाज के बीच लेख के माध्यम से पहुंचाने का कार्य करते रहेंगे। उत्तर प्रदेश में स्वामी जी द्वारा रचित श्री राजराजेश्वर कार्तवीर्यार्जुन पुराण जो 7 खंडों में प्रकाशित किया है, उसे उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में पहुंचाने का कार्य करेंगे जिससे समाज के लोग अपने पूर्वजों के गौरवपूर्ण इतिहास से अवगत होकर उनके पदचिन्हों पर चलते हुए अपनी क्षमता विकसित कर सकें। श्री जायसवाल ने बताया कि यह सम्मान बीते 21 दिसम्बर को मध्य प्रदेश में मिला जहां उनके साथ शिवानंद निजामाबाद तेलंगाना को वास्तु रत्न श्री, अमरीश प्रयागराज को प्रभाकर श्री, कृष्ण कांत वर्मा इंदौर मध्य प्रदेश को सरस्वती श्री से विभूषित किया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mG7uqq
0 Comments