नया सबेरा नेटवर्क
मतदाताओं के बीच मे विकास की बिछा रहे हैं जाल
मतदाताओं का पैर छुऔवल शुरू
केराकत, जौनपुर। फरवरी से मार्च तक होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव की तिथि आने पर प्रत्याशी मतदाताओं के बीच विकास की जाल बिछा रहे हैं।वहीं पर नये प्रत्याशी भी ताल ठोंकने में कम नहीं रहे और मतदाताओं के बीच मंे जाकर विकास कार्य के लिये तरह तरह के वादे भी कर कर रहे है। वहीं पर रूठों को मनाने का भी कार्य तेजी से चल रहा है।वहीं पर मतदाताओं का पैर छुऔवल भी शुरू हो गया है।ग्राम सभा के अन्दर जगह जगह अपनेकरु7 समर्थकों को लेकर नुक्कड़ सभा भी कर रहे हैं।और मतदाताओं को रु झाने में भी लगे हुये हैं।वहीं पर नये प्रत्याशी अपने अपने कागजातों को दुरु स्त कराने के लिये तहसीलों में दौड़ भाग कर रहे हैं।अब देखना यह है कि कौन कौन ग्राम प्रधान अपने द्वारा गाँवों में किये गये विकास कार्यो को दिखा कर फिर से अपने सर पर सेहरा बाधने में कितना कामयाब होते हैं और नये प्रत्याशी मतदाताओं को रु झाकर अपने सर पर सेहरा बांधने में कितना कामयाब होते है यह तो वक्त ही बतायेगा कि ऊँट किस करवट बैठेगा।मगर इन दिनों प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं का पैर छूने का कार्य जोरो पर चल रहा है। वहीं पर मतदाता भी छूटे हुए कार्यो को याद दिलाकर कार्यो को करने वाले उम्मीदवार को वोट देने की बात कह रहे हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3nZS81b
0 Comments