नया सबेरा नेटवर्क
सिकंदर भारती
रामनगर, जौनपुर। स्थानीय विकासखंड के बराईकला के जौनपुर पौधशाला नर्सरी का जिला विकास अधिकारी वीपी सिंह ने अवलोकन किया। प्रबंधक फुजैल अहमद खान ने बारी बारी से सभी पौधों का गुण एवं प्रकार बताते हुए पूरे नर्सरी का अवलोकन कराया। इस पर श्री सिंह ने जौनपुर पौधशाला नर्सरी का प्रशंसा किए। वहीं फ़ुजैल अहमद खान के प्रकृति के प्रति समर्पण की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जौनपुर पौधशाला नर्सरी जैसा पूरे जिले में नहीं है जिसमे इतने प्रकार के पौधे हो। श्री सिंह ने कहा कि पौधों का हमारे जीवन में अहम रोल है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pxOXyr
Tags
recent