नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय तहसील के सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहद्दीनपुर चौराहा पर लखनऊ-बलिया राजमार्ग स्थित बेकाबू ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपतहां थाना क्षेत्र के कटघर गांव निवासी सुरेश चंद्र सोनी 42 वर्षीय पुत्र राम अवतार सोनी किसी काम से शाहगंज जा रहे थे सरायमोहद्दीनपुर चौराहे के पुलिस चौकी के समीप पहुंचे तभी पीछे से आ रहा बेकाबू ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया और बाइक के साथ लगभग 100 मीटर घसीटते हुए भागने के फिराक में था। स्थानीय लोगों के चिल्लाने पर ट्रेलर चालक हड़बड़ा गया। इससे पहले कि वहां पर मौजूद लोग कुछ कर पाते पुलिस ने आनन-फानन में वाहन व चालक को अपने कब्जे में ले लिया और अपने उच्च अधिकारियों को सूचना कर दी। ट्रेलर में फंसे बाइक व युवक को पुलिस ने बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है मृतक के दो पुत्रों को शाहगंज प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्रा ने समझा-बुझाकर दिलासा दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rvdxSk
Tags
recent