नया सबेरा नेटवर्क
ईओ व ठेकेदार की मिलीभगत से निर्माण कार्य में हो रहा जबरदस्त खेल
विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी न्यायालय के ठीक सामने नगर पंचायत मछलीशहर द्वारा बनवाए जा रहे मूत्रालय के निर्माण कार्य में व्यापक धांधली करते हुए ठीकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री और पुरानी ईट का प्रयोग किया जा रहा है। बताते हैं कि तहसील परिसर में अधिवकाओं और वादकारियों की सहूलियत एवं तहसील परिसर की सफाई व्यवस्था को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा मूत्रालय का निर्माण कराया जा रहा है जिसके निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर ठीकेदार द्वारा धाँधली की जा रही है। पहले तो पुरानी ईंट का ही प्रयोग किया जा रहा था। लोगों द्वारा टोकने पर जो नई ईंट लगायी जा रही है, वह भी बिल्कुल घटिया किस्म की है तथा जो हाथ से उठाकर जमीन पर रखने से टूट जा रही है। जोड़ाई के लिए लाल मोरंग बालू की जगह पास की ही साई नदी की सफेद मिट्टी युक्त रेत का प्रयोग किया जा रहा है जिसमें निर्धारित मात्रा में सीमेन्ट का भी प्रयोग नहीं किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जब तहसील के कुछ अधिवकाओं ने नगर पंचायत मछलीशहर के अधिशाषी अधिकारी अनिल सिंह से वार्ता किया तो उन्होंने बताया कि जब भी कोई निर्माण कार्य होने लगता है तो लोग ऐसे ही शिकायत करने लगते हैं। पहले जो बन रहा है, उसे बनने दीजिए, फिर उसे देख लिया जाएगा। अधिशाषी अधिकारी के इस जबाब से अधिवकाओं में आक्रोश व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने कहा कि किसी मामले की जाँच करने वाले सक्षम अधिकारी उपजिलाधिकारी मछलीशहर के न्यायालय के ठीक सामने तहसील परिसर में नगर पंचायत के अधिकारियों की मिलीभगत से ठीकेदार द्वारा किसी निर्माण कार्य में इस प्रकार की घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जाएगा तो अन्य स्थलों पर हो रहे निर्माण कार्य मे कितनी धांधली होती होगी। लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तहसील परिसर में हो रहे इस निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रही घटिया निर्माण सामग्री और निर्माण कार्य की जाँच कराकर दोषियों के कार्यवाही किए जाने की माँग की है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mPx6kK
Tags
recent