नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के आह्वान पर विधानसभा चुनावों की जमीन तैयार करने की कवायद शुरु कर दी है जिसको लेकर कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गांव-गांव जाकर पदयात्रा के द्वारा लोगों को पार्टी की नीतियों से जागरुक कर रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य छात्रसभा राहुल यादव के नेतृत्व में शनिवार को पदयात्रा क्षेत्र के गांव उमरछा से शुरु होकर मलिकानपुर पहुंची जहां ग्रामीणों को पार्टी की नीतियों से जागरुक किया। वहीं कृषि बिल का विरोध करते हुए कहा कि प्रसपा किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी के निर्देश पर गांव-गांव छात्रों के साथ जाकर किसान, बेरोजगार नौजवानों, मजदूर वर्ग के लोगों को प्रसपा के साथ आने की अपील की गयी। इस अवसर पर आशीष, जिलाध्यक्ष प्रदुम, राय सुन्दर, अंकज, सूरज सरोज, निशांत, वीर आशीष, किशन, सुनील, प्रमोद सरोज, सुशील प्रजापति, मिलिक आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2WLaV4n
0 Comments