नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। लायंस व लायनेस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा लगातार चौथे दिन बुधवार को सिपाह चाचकपुर के मुसहर, कुम्हार, फखिराना बस्ती के गरीब, असहाय, विधवा, मजदूरों में कम्बल वितरित किया गया। इस मौके पर सभी जरूरतमंद व्यक्तियों और महिलाओं में क्लब द्वारा 50 कंबल का वितरण किया गया। कंबल पाकर सभी महिलाओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन डा. क्षितिज शर्मा व अध्यक्ष प्रतिमा गुप्ता ने संयुक्त रूप से कम्बल वितरित किया। उक्त कार्यक्रम निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव की दिशा निर्देश मे निवर्तमान मंडल कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन सचिव गौरव श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डा. अशोक अस्थाना, गणेश साहू, शिवशंकर साहनी, सुनीता श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, डा. नितीश श्रीवास्तव, डबलू प्रजापति, अजय श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pBQ7c8
Tags
recent