नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में चतुर्थ आनलाइन मेले में जनपद के एनआईसी में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा विभाग की रोजगार परियोजनाओं में लगभग 90 लाख ऋण कुल 5 लाभार्थियों को वितरित किया गया।
प्रशिक्षण के कार्यक्रम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ‘एक जिला-एक उत्पाद’ के अंतर्गत कुल 5 ट्रेड में लगभग 5 प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट वितरित किया गया। ऋण वितरण कार्यक्रम में पाली बैग निर्माण हेतु बद्री प्रसाद दुबे को 25 लाख रूपये, यादवेंद्र मौर्य को वी फार्मिंग उद्योग के लिए 25 लाख रूपये, वीरेंद्र यादव को इंटरलाकिंग ब्रिक्स के लिए 25 लाख रूपये, रंजना सिंह अचार मुरब्बा के लिए 4 लाख रूपये एवं राहुल कुमार को पैथोलॉजी के लिए 10 लाख रूपये ऋण प्रदान किया गया।
इसी क्रम में प्रशिक्षण अजय विश्वकर्मा को लोहार टुल किट, जहांगीराबाद के पूर्णमासी को हलवाई टुल किट, कचगांव के विकास प्रजापति को कुम्हार टुल किट, राजेपुर चौमुहानी के अंजुल को टोकरी बुनकर एवं वीरेंद्र चौहान को मोची टुल किट प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग एस.एस. रावत, अग्रणी जिला प्रबंधक उदय नारायण यूनियन बैंक आफ इंडिया, सहायक प्रबंधक जय प्रकाश, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/39QabD5
Tags
recent