नया सबेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। दो दिन अपने ही पैतृक आवास ताहिरपुर पर पुलिस द्वारा नजरबंद किये गए जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव मंगलवार को पुलिस को चकमा देकर पोखरियापुर गांव में आयोजित किसान यात्रा व सभा के लिए निकले थे कि रास्ते मे बरगुदर पुल के पास पुलिस ने उनको व सपा के जिला उपाध्यक्ष राजनाथ यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोककर हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस से कहासुनी भी हुई। जानकारी के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव दिन में लगभग 10 बजे अपने आवास पर तैनात पुलिस को चकमा देते हुए दूसरे वाहन पर सवार होकर पोखरियापुर गांव में आयोजित किसान यात्रा व सभा में शामिल होने जा रहे थे। उनके साथ जिला उपाध्यक्ष राजनाथ यादव व कई गांव के प्रधान व सपा कार्यकर्ता भी थे। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमरेन्द्र पांडेय भारी फोर्स के साथ उनको बरगुदर पुल के समीप ही रोककर सभी लोगों को हिरासत में ले लिया। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि हम लोग शांतिपूर्ण ढंग से किसान यात्रा निकालेंगे परंतु पुलिस नहीं मानी। पुलिस ने पास ही स्थित पेट्रोल पंप पर दोनों नेताओं सहित लगभग 10 लोगों को हिरासत में लेकर लगभग 5 घंटे तक रोके रखा। उधर पोखरियापुर गांव में कार्यक्रम स्थल पर सीओ सदर पीएसी के जवानों के साथ पहुंचकर मार्च पास्ट कर कार्यक्रम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही तो सपा नेताओं ने उक्त स्थान पर कार्यक्रम न करके दूसरे स्थान पर सभा करने के बाद यात्रा की। सभा में जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने किसानों को सम्बोधित किया। पूरे दिन सपा नेताओं व पुलिस के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3adszG4
0 Comments