नया सबेरा नेटवर्क
वरिष्ठ पत्रकार हसैन कमर दीपू की माता थीं बेगम जी
जौनपुर। जनपद की पहली महिला लेफ्टिनेंट, राजकीय महिला इंटर कालेज की पूर्व प्रधानाचार्य व पत्रकार हसनैन कमर दीपू की माँ हुसेना बेगम का बुधवार की सुबह 8 बजे उपचार के दौरान जिला अस्पताल में निधन हो गया। उनके मौत की खबर मिलते ही जिले के शिक्षा व मीडिया जगत समेत हर तबके में शोक की लहर दौड़ पड़ी। नगर के बलुआ घाट निवासी सैय्यद इकबाल कमर की पत्नी हुसेना बेगम मुस्लिम समुदाय से होने के बावजूद पढ़ाई, लिखाई और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करती रही हैं। बीएचयू वाराणसी से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने राजकीय इंटर कालेज सोनभद्र में बतौर प्रवक्ता पद पर कार्यभार ग्रहण किया। 1990 में तबादला कराकर जौनपुर आ गई थी। वर्ष 2004 में उन्होंने में ग्वालियर से लेफ्टिनेंट का कोर्स किया। उसके बाद उन्हें 30 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी का भी कार्यभार मिल गया। वर्ष 2012 में स्वत्र बेगम जीजीआईसी की प्रधानाचार्य बन गईं। दुर्भाग्य से इसी बीच तबियत खराब होने के कारण यह पद उन्हें छोड़ना पड़ा। 2014 में रिटायर्ड हो गईं। उनके सामाजिक कार्यों को देखते हुए लायन्स क्लब गोमती समेत कई संस्थाओं ने सम्मानित भी किया था। उनके निधन पर शिक्षा जगत सहित पत्रकारों एवं स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/37L9Obs
0 Comments