कृष्णा सिंह
पतरही, जौनपुर। पतरही पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहिरी के बरहपुर निषाद बस्ती में आज भी रास्ते की समस्या से लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
बता दें कि पिच रोड से कुछ दूरी पर जन जाली मां के मंदिर तक रास्ता ठीक है फिर निषाद बस्ती में जाने के लिए पगडंडी पकड़कर जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने प्रधान से कितने बार गुहार लगाई लेकिन ग्राम प्रधान ने ध्यान नहीं दिया। हरिजन और निषाद मिलाकर 100 घरों की आबादी है। इन ग्राम वासियों को अपने घर से बाहर जाने के लिए सड़क नहीं है। गांव वासी आज भी पगडंडी मार्ग से आना जाना करते हैं गांव के बच्चे, बुजुर्ग, महिला, पुरूष को गांव के बाहर स्कूल, अस्पताल, किसी की शादी पड़ी या कहीं भी जाना हैं तो इन ग्राम वासियों को गाँव की इसी पगडंडियों से गुजरना पड़ता है।
ग्रामीणों ने बताया कि सबसे अधिक समस्या बारिश के मौसम में होती है। बारिश में पगडंडियों में आना जाना दुस्वार हो जाता है। गर्भवती महिलाओं को सबसे अधिक समस्या का सामना करना पड़ता है। गाँव वालों का कहना हैं कि सड़क बन जाये यहां की समस्या गंभीर है। अधिकारी आकर देख सकते हैं। रास्ते की समस्या को लेकर आगे आये ग्रामीणों में हृदय नारायन निषाद सहित गाँव की महिला भी मौजूद थीं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3lJj4AF
Tags
recent