नया सबेरा नेटवर्क
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के प्रांगण मे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर किसान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि अध्यक्ष भूमि विकास बैंक पुष्पा शुक्ला ने अटल जी के तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन के बाद किसानो ने प्रधानमंत्री द्वारा दी जा रही सम्मान निधी को खाद बीज के लिए सहायक बताया। कार्यक्रम के दौरान किसान संतोष दूबे ने बताया हमारे खाते में दो हजार रुपये आया है यह धनराशि किसानों के लिए संजीवनी का काम कर रही है। हमे विपक्षियों की साजिश को समझने की जरूरत है।भाजपा नेता व पूर्व प्रत्याशी अनिता रावत ने कहा कि सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी एक ऐसे प्रधानमंत्री है जो किसानों का सहयोग किया पूर्व की सरकार ने कभी नहीं सोचा।इस दौरान उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, सीओ विजय सिंह,सहायक विकास अधिकारी कृषि ओपी सिंह,के अलावा मेहीलाल गौतम,अनुराग सिन्हा, एडीओ पंचायत रामनिहोर, अभिषेक सिंह,जयानन्द चौबे सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pubR9T
Tags
recent