नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय डिहिया प्रथम में तैनात एक शिक्षिका ने गुरुवार को स्कूल प्रांगण में बाइक से आये दो अज्ञात युवको पर असलहा सटाकर धमकाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि अन्य शिक्षको को आता देख दोनों बदमाश उसी बाइक से फरार हो गए। मामले की सूचना पर पहुँची पुलिस ने आवश्यक छानबीन किया।
उक्त विद्यालय पर सहायक अध्यापक के पद पर तैनात शिक्षिका शिखा सिंह का आरोप है कि वह स्कूल के कार्यालय में अकेली बैठी हुई थी। तभी एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंच गये। वे अपने बच्चे का कक्षा 6 में ऐडमिशन कराने को कह रहे थे। शिखा ने कहा कि यह प्राथमिक विद्यालय है। इसके पांचवी तक ही कक्षाएं संचालित होती है। आप पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जाकर नामांकन कराइए। इसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। आरोप है कि तभी दूसरा युवक तमंचा निकाल उसकी कनपटी पर लगा दिया। वह भयभीत होकर जोर जोर से चिल्लाने लगी। शोर सुनकर दूसरे कमरे में बैठे अन्य शिक्षक भी मौके की तरफ भागे। जिन्हें आता देख हमलावर फरार हो गए। घटना को लेकर थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह का कहना है कि मामला छिनैती के प्रयास का नहीं प्रतीत हो रहा है। बात बात में ही तैस में आकर ही ऐसा किया गया होगा। फिलहाल घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। घटना को लेकर शिक्षक संघ भी आक्रोशित है। संगठन के ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार यादव ने दोषियो पर कड़ी कार्यवाही की मांग किया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2M5dCfc
0 Comments