नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा लॉक डाउन के दौरान आयोजित शिक्षकों की राज्य स्तरीय ऑनलाइन काव्य संगोष्ठी "परवाज़" में प्राथमिक विद्यालय हरिरामपुर के शिक्षक राकेश कुमार सिंह ने प्रतिभाग किया और अपनी सुंदर प्रस्तुतिकरण से सभी को प्रभावित किया। जिसके तत्वाधान में बुधवार को बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय में सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक अब्दुल मुबीन द्वारा उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
"परवाज़" के अंतर्गत छठवीं कड़ी में राकेश कुमार सिंह सहायक अध्यापक प्रा.विद्यालय हरीरामपुर,विकास खंड सिकरारा,जौनपुर द्वारा कोविड19 वैश्विक महामारी को देखते हुए आत्मनिर्भरभारत की संकल्पना के क्रम में लिखी गई कविता जिसका शीर्षक है "आओ मिलकर दूर करें" की प्रेरक, उत्तम एवम् संदेशप्रद रचना व पाठ के लिए जहां राज्य स्तर पर सराहना की गई उसी क्रम में बेसिक शिक्षा निदेशालय में अब्दुल मुबीन सहायक शिक्षा निदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सिकरारा राजीव यादव प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व एआरपी सुशील उपाध्याय ने बधाई दी।
"आओ मिलकर दूर करें"
छाया संकट राष्ट्र पटल पर,
आओ मिलकर दूर करें।
बने सारथी मनुज मनुज का,
यह प्रयत्न भरपूर करें।।
आत्मनिर्भर सब बन जाएं,
सब में विद्या का संबल हो।
परित्याग हो वस्तु विदेशी,
स्वदेशी का भाव प्रबल हो।।
आश्रित समझ जो मद में ऐठे,
उनके मैं को चूर करें।
छाया संकट राष्ट्र पटल पर,
आओ मिलकर दूर करें।।
भारत की अखंड संप्रभुता ,
खंड नहीं कर पाओगे।वार करोगे गर इस पर,
मुंह कि तुम ही खाओगे।
वीर सपूतों की यह वसुधा,
इस पर हम को अभिमान बड़ा।
करें समर्पित सब कुछ अपना,
इससे सब का मान जुड़ा।।
दिव्य ज्ञान की ज्योति जला कर,
अंधकार को दूर करें।
छाया संकट राष्ट्र पटल पर,
आओ मिलकर दूर करें।।
इस कविता को छाप नामक ऑनलाइन पत्रिका में पृष्ठ संख्या 46 पर प्रकाशित किया गया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3aC30P8
Tags
recent