नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव ने ककोरगहना कयार तक14 किमी सड़क के चौड़ीकरण व सुन्दरी करंण के भूमिपूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर कुत्तुपुर में एक जनसभा मे व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार मंे पीएम किसान सम्मानिनधि के तहत किसानों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। शाहगंज रोड के चौड़ीकरण तथा ककोरगहना कयार 14किमी 16करोड 44लाख की लागत से निर्मित होगा शासन से धन प्राप्त हो गया है।सरायख्खाजा विधुत घर के उच्चीकरण हुआ तथा जपटापुर से गौसपुर मार्ग के लिए18 करोड़ की लागत से निर्मित होगा शासन ने इस परियोजना का धन आवंटित हो गया है। नगर में सीवर लाईन को परियोजना की सृवीकृत करा दिया है।समारोह को पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह राजू दादा ने सम्वोधित किया। संचालन अजय कुमार सिंह प्रधान तथा अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकेशर पाल ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3aOd4of
Tags
recent