नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़े के तहत शनिवार को 5 यूपी (स्वतंत्र) कम्पनी एनसीसी जौनपुर के कैडेटों ने श्रमदान एवं जागरूकता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। 15 दिनों के इस स्वच्छता पखवाड़े में कई कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। इसके दौरान पौराणिक, सामाजिक स्थल सहित आस-पास के स्थानीय ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में अवगत कराया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का आयोजन केन्द्र सरकार द्वारा गठित स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत शामिल किया गया है। 5 यूपी (स्वतंत्र) कम्पनी एनसीसी जौनपुर के कैडेटों ने श्रमदान करके जौनपुर के शाही किला, एवं गोमती घाट सहित अन्य जगहों पर साफ-सफाई किया। इसके पहले रैली का शुभारम्भ समादेश अधिकारी ले. कर्नल आरएस मोनी की अगुआई में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मेजर एसएन सिंह, हवलदार बालकनाथ, नायक अर्जुन सिंह, प्रधानाचार्य विरेन्द्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - Hindi News, India News Hindi, National News in Hindi, Hindi News Portal https://ift.tt/3oqon9D
0 Comments